नगर निगम चुनाव नौतनवा व सोनौली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, विधायक समेत दो पूर्व विधायक ने किया है जोरदार प्रत्याशी के पक्ष में अजमाइश-किसके लोकप्रियता पर जनता ने लगाई ठप्पा-शनिवार को घोषित होगा परिणाम-गजेंद्र नाथ पांडेय

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के सीएम व मंत्री विधायक समेत दूसरे दल के तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने के जनता के बिच में तमाम तरह का चुनावी लालीपाप परोसा गया है । जिससे नगर निकाय चुनाव का अंतिम परिणाम हमारे प्रत्याशी के पक्ष में आवे । चुनाव के नतीजों से राष्ट्रीय पार्टी की छबि निखरने के लिए एक संभावना बन जाता है । जिससे राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा चुनाव परिणाम को लेकर बेजोड़ अजमाइश किया जा है ।

लेकिन पूर्वांचल के महराजगज जनपद के नौतनवा विधानसभा में एक अलग तरह की चुनावी आजमाइश होता है । चुनाव में राष्ट्रीय पार्टी तो अपने संकल्प पत्र के साथ आजमाइश तो करती ही है ।लेकिन ऐसे में नगर निकाय चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की की लोकप्रियता पार्टी व प्रत्याशी को लेकर महत्वपूर्ण हो जाती है । चूंकि ऐसे चुनाव में पार्टी भी जनप्रतिनिधियों को टिकट वितरण को लेकर एक महत्वपूर्ण स्थान देती है । क्योंकि जनप्रतिनिधि की लोकप्रियता पार्टी के चुनावी प्रत्याशी को चुनाव परिणाम दिलाने में महत्वपूर्ण होती है ।

भारत सरकार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी का संसदीय क्षेत्र है । लोकसभा के चुनाव में अन्य पार्टियों को अनेक बार से लोहा मनवा रहे है । यहां तक कि उन्होंने विधानसभा की चुनाव में अपने लोकप्रियता के दम नौतनवा विधानसभा में बहुत ही कम समय एक नया विधायक ऋषि त्रिपाठी को चुनाव में विजय दिला दिया था।

जिससे सांसद पंकज चौधरी की और लोकप्रियता बढ गई। विधायक ऋषि त्रिपाठी भी चुनाव जीतने के नौतनवा विधानसभा में निरन्तर जनता के बीच में बने है ।इस लिए डबल इंजन की सरकार है ।जो काम असंभव था वह भी संभव बन जा रहा है ।इस लिए की डबल इंजन की सरकार के साथ इस जनपद में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भी है ।

आर्दश नगर पालिका नौतनवा व सोनौली नगर पंचायत में भी भाजपा के प्रत्याशी निकाय चुनाव में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सांसद पंकज चौधरी व नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी समेत पार्टी ने टिकट देकर चुनावी रणभूमि में उतारा है । कुछ तो टिकट न मिलने को लेकर बागी बन गए।कुछ निर्दल चुनाव में उतर गए। ऐसे में शासन सरकार , डबल इंजन के साथ भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का भी आशीर्वाद होने के साथ इनके भी लोक प्रियता का महत्व बन जाता है ।जिस पर जनता मुहर लगा कर लोकप्रिय परिणाम की आशा भरी निगाहे है ।

इसी नगर पालिका व नगर पंचायत में दो पूर्व विधायक सपा के कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के सुपुत्र अमन मणि त्रिपाठी निर्दल चुनाव विधानसभा का लड़कर 2016 में भाजपा का लहर रोक दिया था। यहां दोनो पूर्व विधायक भी अपना अपना प्रत्याशी नगर निकाय में उतार दिया है । चूंकि पूर्व विधायक त्रिपाठी व मुन्ना सिंह जनता के बिच में पार्टी से हटकर अपना एक अलग पहचान काएम रखते है । अपने ब्यक्तिगत लोकप्रियता को लेकर नौतनवा व सोनौली में प्रत्याशी चुनावी रणक्षेत्र में उतारने के बाद कमान संभाल लिया था। यह भी अपने अपने प्रत्याशी को अपने लोकप्रियता के बल पर जिताने की क्षमता जनता के बीच में परोस दिया है ।

शनिवार को सुबह से नगर निकाय चुनाव का मतगणना होगा। मतगणना जनता किस पर भरोसा कर अपना ठप्पा लगाकर बाक्स में भाग्य को बंद किया है ।जो सुबह में खुलेगा ।सबके लोकप्रियता का जबाब बैलेट पेपर पर लगा मुहर बताएगा।जिसके लिए क्षेत्र की जनता वेताब है। चुनाव परिणाम आने के बाद लोकप्रियता का पता लग सकेगा।

Leave a Comment