ग्राम पंचायत पाऊं में तीन दिवसीय ऑनसाइट प्रशिक्षण हुआ सामाप्त-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत पाऊं में तीन दिवसीय ऑनसाइट प्रशिक्षण हुआ सामाप्त

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद के विकासखण्ड कुदरहा के अर्न्तगत ग्राम पंचायत पाऊं में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजाना के एस . एल. डब्लू . एम. अन्तर्गत तीन दिवसीय ऑनसाइट प्रशिक्षण सामाप्त हुआ जिसमें राज मिस्त्रियों को तीन दिन प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक -08-05-2023 से दिनांक – 10-05-2023 तक चला। तीन दिवसीय ऑनलाइट प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राज मिस्त्रियों को कुशल बनाना है और घूर गड्डा , सोख्ता गड्डा , डस्टबिन गड्डा , आदि बनाने के बारे में अन्य जानकारी दी गयी है। क्षेत्र के समस्त राज मिस्त्रियों ने तीन दिवसीय ऑनसाइट प्रशिक्षण में बढ़चढ़ हिस्सा लिया ।

जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानगणों व कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण हो जायेगा उन ग्राम पंचायतों की ग्राम स्वच्छता योजना अधिकतम एक सप्ताह में तैयार लेना है। इसके बाद शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था अनुसार राज्य / मण्डल के नामित अधिकारियों की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से प्रस्तृतिकरण कराया जायेगा। तीन दिवसीय ट्रेनिंग सहायक विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र (एडीओं पंचायत ) एवं ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय ऑनसाइट प्रशिक्षण समाप्त हुआ। ग्राम पंचायत पाऊं ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी ने भी प्रशिक्षण में सहयोग किया। ट्रेनर -दुर्गेश प्रताप सिंह कन्सल्टिंग इंजीनियर और नगमा कन्सल्टिंग इंजीनियर , सचिव अजीत कुमार सिंह, सुमित रंजन यादव कन्सल्टिंग इंजीनियर समेत अन्य भारी संख्या में राजमिस्त्री एवं कर्मचारी तीन दिवसीय ऑनसाइट प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Leave a Comment