कप्तानगंज नगर पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबले में जबरदस्त संघर्ष
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जैसे जैसे नगर पंचायत के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे – वैसे प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपनी ताकत झोंकना तेज कर दिया । मौन मतदाताओं ने प्रत्याशियों की धड़कनों को और तेज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवगठित नगर पंचायत कप्तानगंज में विगत एक वर्ष के दौरान ही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ करके पटरी व्यवसायियो के कारोबार को चौपट कर दिया गया था जो कहीं न कहीं चुनाव में जरूर दिखेगा। नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति में किए गए करोड़ों के भ्रष्टाचार की ज्वाला भी अन्दर ही अन्दर सुलग रही है। नगर पंचायत प्रशासन एवं ठेकेदार की दुरभि संधि के चलते कुछ सफाई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है इसमें से कुछ सफाई कर्मचारी , कर्मचारी होने के साथ ही साथ नगर पंचायत के मतदाता भी हैं। वैसे नगर पंचायतों के काफी मतदाता ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हैं ऐसे में गन्ना किसानों की समस्याएं , छुट्टा पशुओं का आतंक , खाद बीज की समस्याएं भी नगर पंचायत के चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखेंगी। कप्तानगंज नगर पंचायत की बात की जाए तो यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी समाजसेवी इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र अपने समाज सेवा के कार्यों व सत्तापक्ष के एक माननीय के जनसमर्थन व भाजपा के परंपरागत वोटों से अपनी जीत पक्की मान रहे हैं जबकि प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार , कप्तानगंज ग्राम पंचायत के लगभग डेढ़ दशक तक प्रधान रहे व राजनीति के मझे खिलाड़ी चन्द्र प्रकाश चौधरी समाज में अपने किए गए समाज हितकारी कार्यों व दीन दुखियों की मदद की बदौलत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। यहाँ यह भी उल्लेख कर देना समीचीन होगा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीददार चन्द्र प्रकाश चौधरी को स्थानीय विधायक अतुल चौधरी का सीधा संरक्षण व आशिर्वाद प्राप्त है जिनकी अपने विधान सभा के युवा वर्ग के मतदाताओ पर मजबूत पकड़ है व जिनके बनाए गए किले अभेद्य होते हैं। पूर्वांचल के राजनीति की धुरी कहे जाने वाले , कप्तानगंज के पूर्व विधायक , पूर्व सांसद , पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी का भी आशिर्वाद भी चन्द्र प्रकाश चौधरी के साथ स्पष्ट रूप से जुड़ा हुआ है। बसपा के उम्मीदवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी बसपा के परंपरागत वोटों व क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान की बदौलत अपनी विजय को पक्का मान रहे हैं। फिरहाल मतदान आगामी 11 मई को है चुनावी समीकरण इस दौरान तेजी से बनेंगे और बिगड़ेगे सब मिलाकर कप्तानगंज नगर पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबले में जबरदस्त संघर्ष से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin