दिल्ली में जंतर मंतर परिसर में दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रही यौन उत्पीडन के खिलाफ ओलंपियन खिलाड़ी के पास पंहुची पीटी ऊषा-वार्ता कर बैरग वापस,कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मांग पर अड़ी -गजेंन्दर नाथ पांडेय

दिल्ली में दो सप्ताह से जंतर मंतर पर यौन उत्पीडन को लेकर लड़की पहलावनो के चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर पंहुची पीटी ऊषा ।लेकिन मामला बेसिफर ही निकला। जिससे वह धरना प्रदर्शन से बैरंग वापस लौट गई।

दिल्ली में स्थित जंतर मंतर परिसर में लड़की पहलवानों के द्वारा लगभग दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन यौन उत्पीडन का केस दर्ज कराने से लेकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर चल रहा है । कोर्ट के आदेश पर तो केस दर्ज हो गया है ।

लेकिन गिरफ्तारी न होने से लड़की पहलवानों का धरना जारी है ।चल रहे इस धरना पर विपक्षी पार्टियों समेत तमाम संगठन के लोग भी पंहुच कर धरना स्थल पर लड़की पहलवानों से तरह तरह के वार्ता कर तो कुछ लड़ाई में साथ रहने की बात कह वापस चल दे रहे है।

बुधवार को दिन में पूर्व खिलाड़ी पीटी ऊषा भी दिल्ली में धरना प्रदर्शन स्थल जंतर मंतर पर पंहुच कर पहलवान खिलाड़ी लड़कियो से मिल कर वार्ता किया । लेकिन मामला ओलंपियन खिलाड़ी कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर अड़े है।जिससे पीटी ऊषा बैरंग वापस लौट गई।

Leave a Comment