अस्सी ग्राम स्मैक समेत दो नशीले पदार्थ के कारोबारियो को बहराइच पुलिस ने किया गिरफ्तार: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-सारिका शर्मा की रिपोर्ट

सारिका शर्मा ब्यूरो बहराइच

बहराइच पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 80 ग्राम स्मैक सहित 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार




पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सारिका शर्मा बहराइच

बहराइच। जनपद के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के आदेशों के अनुपालन के क्रम में जनपद बहराइच पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक: 28.04.2023 को उ0नि0 श्री अश्वनी पाण्डेय मय पुलिस बल व एसओजी टीम की संयुक्त टीम के देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान चकिया रोड नेपाल जाने वाले मार्ग पर अभियुक्त इसराइल अहमद अंसारी पुत्र ननकऊ अंसारी निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जनपद बहराइच के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक व अभियुक्त रेहान पुत्र रहमत अली निवासी कल्पीबारा कालोनी आसीयाना थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक व एक अदद मोटर साइकिल UP40 AU7762 TVS रायडर के साथ समय 01.40 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 111/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।



*अभियुक्त का नाम पता-*

01) इसराइल अहमद अंसारी पुत्र ननकऊ अंसारी निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जनपद बहराइच।
02) रेहान पुत्र रहमत अली निवासी कल्पीपारा कालोनी आसीयाना थाना दरगाह जनपद बहराइच।



*बरामदगी का विवरण*-

1) 80 ग्राम स्मैक
2) एक अदद मोटर साइकिल
UP40 AU7762 TVS



*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम*

1. उ0नि0 अश्वनी कुमार
पाण्डेय।
2. का0 रामवीर चौहान
3. का0 अशोक तिवारी थाना
रुपईडीहा बहराइच।


*एसओजी टीम का विवरण*

1. उ0नि0 अनुज त्रिपाठी
एसओजी प्रभारी।
2. हे0का0 साहब सिंह।
3. हे0का0 राजेन्द्र यादव।
4. हे0का0 अजीत सिंह।
5. का0 नरोत्तम पुरी।
6. का0 आदर्श भट्ट।
7. का0 नवीन तिवारी।
8. का0 मनीष यादव।

Leave a Comment