ब्रेकिंग न्यूज लेटेस्ट महराजगंज: टेढी गांव में विकास कार्यो की जांच करने आए अधिकारी के सामने शिकायत कर्ता से मार पीट कर शांति भंग करने के मामले प्रधान प्रतिनिधि,प्रधान भाई ,प्रधान पुत्र समेत चार का चालान
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढी निवासी शैलेष यादव उर्फ अनन्त यादव पुत्र चंद्रभान यादव ने जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य की जांच कराने की मांग किया था।
डीएम महराजगंज के निर्देश पर जिला से टेढी गांव में 25 अप्रैल को दिन में जांच करने अधिकारी के सामने प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सहानी , प्रधान पुत्र दीपक, प्रधान के भाई बैजनाथ व गांव के एक ब्यकित मोतीलाल आदि गोलबंद होकर आए सरकारी जांच में बाधा डालने के लिए शिकायत कर्ता से मारपीट कर अशांति पैदा कर दिया। जिससे गांव में हुए विकास के नाम पर भ्रष्टाचार पर्दा पड़ा जाए।
पुरंदरपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले चारो आरोपियों पर शांति भंग का केस दर्ज कर चालान कर दिया है ।इस संबध में थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना है कि मिले हुए तहरीर के मुताबिक चारो पर मारपीट का केस दर्ज करते हुए शांति ब्यवस्था काएम रखने के लिए चालान किया गया है।