स्वैच्छिक रक्तदान कर मनाया मानव एकता दिवस: सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

स्वैच्छिक रक्तदान कर मनाया मानव एकता दिवस: सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद मे संत निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक पाण्डेय बाजार डुमरियागंज रोड निरंकारी सत्संग भवन बस्ती मानव एकता दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिक से अधिक संत महापुरुषों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
उक्त रक्तदान शिविर का अनावरण समाजसेवी जगदीश शुक्ला ने किया।
उन्होंने कहा रक्तदान महादान है रक्तदान से अनेक फायदे मिलते हैं हृदय को स्वस्थ बनाए का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे हृदय स्वस्थ रहता है और नए ब्लड का निर्माण करता है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है जिसमें मिशन के सेवादल भाई-बहन एवं महात्माओं सहित अन्य आमजन भी रक्तदान शिविर में हिस्सा बने। संत निरंकारी मिशन बस्ती के मुख्य लालमन चौधरी जी ने बताया की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया 38 पुरुष व 10 महिला कुल 48 लोगों ने रक्तदान किया। और बताया कि निरंकारी मिशन का उद्देश्य “रक्त नाड़ियों में बहे, न की नालियों में” जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि रक्त संग्रह के लिए जिला चिकित्सालय बस्ती एवं ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के संयुक्त टीम द्वारा किया गया। उक्त शिविर में समाजसेवियों के साथ ग्राम प्रधान पैडा सुभाष चंद्र के साथ आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment