देवपुर उर्फ नउआडीह में लगा रिहायशी आवास में लगा अचानक आग:मवेशी समेत सब जलकर राख-प्रबंधक अनिल पांडेय ने पीड़ित परिवार को दिया 5000 हजार रूपए अहेतुक सहायता

सुरज कुमार नौतनवा संवाददाता

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना के एक ग्राम पंचायत के एक रिहायशी आवास में अचानक आग लग जाने के कारण मवेशी समेत सबकुछ जल कर राख हो गया। सूचना मिलते ही अडडा बाजार चौकी इंचार्ज समेत पुलिस मौके पर पंहुच गए।

नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुर उर्फ नउआडीह निवासी अनरूद्व प्रजापति के रिहायशी मकान में बृहस्पतिवार को दिन में अचानक आग लग गया।तेज आंधी व धूप होने के कारण जब तक परिजन कुछ समझ पाते की तब तक आग की लपटे विकराल रूप धारण कर लिया।गांव के लोग आग बुझाने के साथ ही स्थानीय पुलिस चौकी में भी सूचना दिया।मौके पर पुलिस भी पंहुच गई। लेकिन तब तक पीड़ित का मवेशी समेत सबकुछ जल कर राख हो चुका था। पीड़ित का तेज धूप में आकाश तले आशियाना बन गया है।

प्रबंधक अनिल पांडेय ने अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल दिया पांच हजार रुपए का आर्थिक सहायता

जगदीश प्रसाद स्माकर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल पांडेय ने आगलगी की सूचना पाकर गांव पर पीड़ित के घर पंहुचकर ढाढस बंधाते हुए पांच हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि शासन से भी मिलने वाला दैवीय आपदा की राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

मृतक मवेशी की हाल+ 1भैस 1पडिया 2 बकरा 3 बकरी समेत कुल 7 जानवर जल कर राख हुए।चार घंटा विलंब से पंहुचे राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक समेत पशु-चिकित्सक। मृतक मवेशी का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared