कड़ाके की पड़ रही ठंडक; ग्रामीणों व राहगीरों को ठंडक से बचाव के लिए प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने जलवाया सार्वजनिक स्थल पर अलाव – ठंडक से मिल रहा राहत

 कड़ाके की पड़ रही ठंडक; ग्रामीणों व राहगीरों को ठंडक से बचाव के लिए प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने जलवाया सार्वजनिक स्थल पर अलाव – ठंडक से मिल रहा राहत

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

जनपद में हाड़ कपा देने वाला ठंडक बड़े ही तेजी से बढ गया है । जिससे गांव के गरीब व बुर्जुग समेत यात्रा करने वाले राहगीरों के लिए कड़ाके का ठंडक मुसीबत बन गया है । ऐसे में ऐसे लोगो के लिए आग की जरूरत है। जिससे सभी को राहत मिल सके । जबकि शासन का फरमान है सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का ब्यवस्था कराए जाए । जिससे कड़ाके की ठंडक किसी भी ब्यक्ति के लिए मुसीबत न बने।

बढ़ते ठंडक से गांव के गरीबों व बुर्जुगों को राहत दिलाने के लिए लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष व बेलवा खुर्द के प्रधान अखिलेश चौधरी ने गांव समेत सार्वजनिक स्थल पर शुक्रवार को दिन में अलाव जलाकर गांव के लोगो को सुबिधा उपलब्ध कराया है । जिससे ठंड़क से राहत मिल सके ।

प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने लक्ष्मीपुर ब्लाक समेत जिला भर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया है कि अपने ग्राम पंचायतों समेत सार्वजनिक स्थल पर अलाव जरूर जलवाए । जिससे कड़ाके ठंडक से राहत मिल सके ।यह भी एक मानव का सेवा करने का अवसर है

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared