बस्ती जिला चिकित्सालय में रैन बसेरा का डीएम ने किया अनावरण;तीमारदारो के लिए नि:शुल्क होगा ठहराव-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती जिला चिकित्सालय में रैन बसेरा का अनावरण

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में रैन बसेरा का किया गया अनावरण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद के जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को निशुल्क ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम प्रियंका निरंजन ने इमरजेंसी एवं मेडिकल वार्ड के बीच में पुरुष एवं महिला रैन बसेरा का आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 को फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड के दोनों ओर उपलब्ध दवाओं का विवरण दर्ज कराएं। इस संबंध में एस आई सी डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि पुरुषों के लिए 24 एवं महिलाओं के लिए 11 बेड का रैन बसेरा तैयार किया गया है। पुरुष रैन बसेरे में जाली लगाई गई है तथा महिला रैन बसेरे में पार्टीशन कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट अपना आधार कार्ड जिस वार्ड में मरीज भर्ती होगा वहां की चीफ मैट्रन के पास जमा करके बेड अलॉटमेंट करा लेंगे तथा वहीं से कंबल चादर तकिया आदि प्राप्त कर लेंगे। मरीज के डिस्चार्ज होने पर यह सभी सामान जमा करके अपना आधार कार्ड प्राप्त कर लेंगे। रैन बसेरे में पंखा कूलर की व्यवस्था भी की गई है तथा अभी सुविधा दी गई है कि प्रतिदिन चादर बदली जाएगी। डॉ आलोक वर्मा, प्रमुख अधीक्षक, डॉ राम प्रकाश वरिष्ठ परामर्शदाता, डॉ अंकित चतुर्वेदी, रविन्द्र प्रधान सहायक, आनंद सिंह ललिकांत चौकी प्रभारी सदर अस्पताल, और अन्य लोंग मौजूद रहे।

Leave a Comment