ब्रेकिंग न्यूज लेटेस्ट:यूपी माफिया अतीक अहमद,भाई अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते समय अज्ञात तत्वों ने गोली मार कर कर दी हत्या-गजेन्द्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

प्रदेश के प्रयागराज जनपद समेत अन्य अगल बगल के जनपद में नेता से बने माफिया अतीक अहमद का अंत उस समय गोली मारकर कर दिया जब वह प्रयागराज मेडिकल जाच के लिए भाई समेत जा रहे थे ।रास्ते में अज्ञात तत्वों ने माफिया अतीक अहमद व भाई अशरफ को गोली मार कर हत्या कर दिया है ।

घटना को लेकर प्रयागराज में जांच पड़ताल बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है ।की शूटर माफिया अतीक अहमद व भाई अशरफ पर किस अज्ञात तत्वों ने चलाई गोली ।

Leave a Comment