स्व. डॉ. कुँवर राकेश सिंह रात्रिकालीन दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता
दुक्की नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बने अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र ग्राम समरधीरा के शुक्कहिया बाजार में स्व.डॉ. कुँवर राकेश सिंह दुक्की नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम रात्रि मुख्य अतिथि अमित कुमार चौधरी रहे। फीता काटकर उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किये। उन्होंने यह भी कहा खेल से स्वास्थ्य व मानसिक विकास होता है।
तीसरे रात्रि के मैच में बृजमनगंज की टीम ने समरधीरा को हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम ने मैच के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। बृजमनगंज के खिलाड़ी शिवा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुधवार की शाम सात बजे से शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में बृजमनगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। वही फरेंदा और महराजगंज की टीम में पहले टॉस जीतकर महराजगंज बैटिंग करने का फैसला लिया। जिसमें अजय मैन ऑफ द मैच हुए। तीसरा मैच सत्यप्रभा ग्रामीण हॉस्पिटल समरधीरा व बृजमनगंज के बीच खेला गया।
जिसमें सत्यप्रभा ग्रामीण हॉस्पिटल की धमाकेदार हुई। जिसमे विक्की को मैन ऑफ द मैच दिया गया।चौथा मुकाबला महराजगंज और बरगदवा के बीच हुआ। महराजगंज की टीम ने जीत दर्ज कराई। नियाद मैन ऑफ द मैच बने। मैच में अंपायरिंग आलोक सिंह, राजन भाटिया, शनि, मकशुद, धर्मेन्द्र साहनी व कमेंट्री शौकत अली, पिंटू, दिनकर मणि सिंह, ने किया। इस दौरान संरक्षक सहयोगी में धर्मेन्द्र सहानी, सुमित, राजन, संजय, शुभम्, शनि वर्मा, अवधेश अग्रहरी, मन्जे व आदि उपस्थित रहे।