बेटे के एनकाउंटर की खबर सुन कोर्ट में फूट-फूटकर रोया अतीक
अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर, उमेश पाल मर्डर केस में अब तक 4 शूटर ढेर
उमेशपाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उसके साथ हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम भी मारा गया। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का गुरुवार को एनकाउंटर हो गया. उसके साथ हत्याकांड में शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम भी ढेर गया. असद और गुलाम प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे. यूपी एसटीएफ ने अब तक हत्याकांड में शामिल चार शूटरों को ढेर कर दिया. असद और गुलाम से पहले पुलिस ने विजय चौधरी और अरबाज को मार गिराया था. अब पुलिस को तीन शूटरों अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश है। वही उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं।
उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई इंसाफ हुआ है। पुलिस ने बहुत सहयोग किया। पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की यूपी सीएमओ के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री योगी को दी इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी गई है। प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो दिया। इसके अलावा अशरफ भी हैरान रह गया।