सीएचसी लक्ष्मीपुर की 6 किलोमीटर जर्जर सड़क पर हिचकौले खाने को राहगीर व एम्बुलेंस विवश

 

सीएचसी लक्ष्मीपुर की 6 किलोमीटर जर्जर सड़क पर हिचकौले खाने को राहगीर व एम्बुलेंस विवश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली 6 किमी मार्ग में बरगदवा मधुबनी, कोट कम्हरिया, मल्हनी फुलवरिया, हरैया रघुवीर तक सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। मरम्मत के अभाव में सड़क दम तोड़ चुकी हैं। सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। जर्जर सड़क के चलते वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। अगर हल्की बारिश हुई तो मार्ग पर चलना जोखिम भरा रहता है। पुरे मार्ग पर छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढों की भरमार है। आलम यह है कि मार्ग पर डामर की परते उखड़ गई हैं। रास्ते पर गिट्टी का बिखरी हैं, जिससे मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है। थोड़ी सी बारिश से सड़क पर जलजमाव खतरनाक रूप ले लेता है। इससे आए दिन वाहन चालक गड्ढों के जाल में फंस कर चोटिल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण गांरटी अवधि होने के बाद भी मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाना। उपेक्षित मार्ग में जगह-जगह गड्ढे व नोंकदार पत्थर शिकार ताक रहे हैं। ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आसपास गांव के ग्रामीण कई बार सम्बंधित जिम्मेदारो से लेकर उच्चाधिकारियों से इस बाबत शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का फरमान भी बेअसर साबित हुआ।

Leave a Comment