सुरक्षा के दृष्टिगत कान्हा होटल देवपुर का उपनिरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
पुरन्दरपुर पुलिस ने शनिवार की। रात्रि देवपुर में स्थित कान्हा होटल, आशीष होटल, और लॉज में औचक निरीक्षण किया और होटल में ठहरे ये लोगों की जांच-पड़ताल की। साथ ही होटल मालिकों को हिदायत दी कि सही पहचान पत्र लेने के बाद ही होटल में कमरा दें।
साथ ही अगर कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। पुरन्दरपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि बीती रात ग्रामीण क्षेत्र के सभी होटलों में जांच-पड़ताल की। इस दौरान होटल के इंट्री रजिस्टर और होटल में ठहरे हुये लोगों द्वारा दिये गए दस्ताबेज की जांच की गई। साथ ही कुछ लोगों का संदेह के आधार पर मिलान किया गया।
हालांकि पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने होटल मालिकों को भी सही जांच पड़ताल के बाद ही कमरा देने की बात कही है। इस दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शोभानाथ यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, राजेश यादव, हरि यादव, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।