Watch “पुरंदरपुर थाना के रानीपुर के टोला दनदनहवा में लगा आग रिहायशी झोपड़ी राखpurvanchal bulletin सब्सक्राइब करें” on YouTube -पीड़ितो ने एक ब्यक्ति पर लगाया आरोप-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट

अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महाराजगंज

गाँव के एक व्यक्ति ने लगाई आग चार रियायशी झोपड़ी जलकर खाक, लाखो का हुआ नुकसान

नौतनवां तहसील के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला औरहवा में शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे गाँव के ही एक व्यक्ति संदीप पुत्र बाबूराम ने आग लगा दी जिसमे चार रियायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गया। जगचर्चा की माने तो संदीप पुत्र बाबूराम निवासी औरहवा कला ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी रखा हुआ था। जिसमे आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे फूंक दिया। आग ने अपना विकराल रूप लिया और सुनीता पत्नी मोहन, सरस्वती पत्नी शंकर, जोखनी पत्नी रामचंदर, फूलदेव पुत्र रामचंदर की झोपड़ी जलकर राख हो गई।

https://youtube.com/watch?v=g1AYnVIwobM&feature=share नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आरसीसी सड़क का किया लोकार्पण-जनता की सुनी समस्याएं
बोले जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई होगा
सुरज कुमार नौतनवा संवाददाता

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की जी जान कोशिश की मगर आग की लपटों के पास जाने की किसी में हिम्मत नही जुटा पाई देखते ही देखते चारों रियायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। और लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल व पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर पीड़ितों का दर्द बांटा और अग्रिन कार्रवाई में जुट गए। राजस्व लेखपाल ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को अहेतुक राशि के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा जाएगा। इस दौरान पुरन्दरपुर अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र शाह, हल्का लेखपाल, व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।

https://youtu.be/9pbSsdQCxW4 महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील के गांव जंगल गुलरिहा में पीएम आवास के लाभार्थी से नही मिला मलाई खाने की मांग तो रिकवरी के लिए नोटिस जारी-देखे पीएम आवास की लाभार्थी बोली
Exclusive News purvanchal bulletin YouTube channel पर प्रसारित खबर -खबर लाइक एंव सब्सक्राइब करें
सुरज कुमार नौतनवा संवाददाता

किन किन का हुआ नुकसान–

थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर टोला औरहवा कला निवासिनी सरस्वती पत्नी शंकर सुनीता पत्नी मोहन जोखन पत्नी जोखू व फूलदेव पत्नी रामचंदर साहनी ने बताया कि सरस्वती का सीमेंट पतरा चौकी बर्तन अनाज, कपड़ा, व सुनीता का एक साईकिल एक मोबाइल दो चौकी, बर्तन, कपड़ा, बच्चो का ड्रेस, व किताबें, और जोखनी का एक मोबाईल एक चौकी भूसा कपड़ा इत्यादि जल कर खाक हो गया। पीड़ितों ने शासन प्रशासन से अहेतुक राशि की मांग की है।

Leave a Comment