गाजे बाजे के साथ निकली गायत्री महायज्ञ की भब्य कलश यात्रा
108 कन्याओं व महिलाओं ने उठाया कलश
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा गाजे बाजे व रथ के साथ भब्य तरीके से निकाला गया।कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर सुधारपुर बरगदवा विशुनपुर काशीराम महदेवा बसन्तपुर होते हुवे पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।कलश यात्रा में कुल 108 कन्याओं ने कलश उठाया।जगह जगह पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।यज्ञ का समापन 7 अप्रैल को होगा। इस दौरान ग्राम समरधीरा सहित अन्य गाँव से भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।