महराजगंज की बड़ी खबर:पीएम आवास के लाभार्थी से 20हजार रुपया लेना पड़ा प्रधान प्रतिनिधि पर भारी-ग्राम विकास अधिकारी के तहरीर पर रामनगर के प्रधान प्रतिनिधि पर चार सौ बीस का केस दर्ज-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर का असर

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बूलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी के महराजगंज जनपद में यूपी सीएम योगी सरकार 02 का पार्दशिता परक योजना में के फरमान को ताख पर रखकर पीएम आवास के लाभार्थी से बीस हजार रुपए लेना प्रधान प्रतिनिधि बनकर भारी पड़ गया है ।ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी ने नौतनवा थाना में तहरीर देकर प्रधान प्रतिनिधि पर चार सौ बीसी का केस दर्ज करा दिया है । जिससे ग्राम पंचायत के प्रधान समेत प्रधान प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा गया है।

वीडियो वायरल को लेकर जांच करने पहुंची उच्चस्तरीय टीम-रामनगर में आवास के नाम पर बीस हजार घूस का- समझौता कराने गए दलालो पर भारी पड़ा लाभार्थी- लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम रामनगर का मामला-गजेन्द्र नाथ पांडेय – purvanchalbulletin

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर के प्रधान दयावंती के पट्टीदार गौतम पासवान का प्रधान प्रतिनिधि बनकर ग्रामीण पीएम आवास के लाभार्थी से बीस हजार रूपए लेने का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से हुआ था ।जिसे बीडीओ,ग्राम विकास अधिकारी समेत जिला के उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो का गहनता से जांच करते हुए पीएम आवास के लाभार्थी महिला आरती देवी रामनगर तक पंहुच कर जांच किया । मामला सही मिलने पर जिला के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी ने नौतनवा कोतवाली में तहरीर देकर प्रधान के पट्टीदार बने प्रधान प्रतिनिधि चार सौ बीसी का केस दर्ज करा दिया है।

पीएम आवास के लाभार्थी आरती देवी
वायरल बीडीओ पीएम आवास की लाभार्थी से रूपए लेते हुए प्रधान


लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी के द्वारा नौतनवा कोतवाली में दिए गए तहरीर के मुताबिक प्रमोद कुमार सोनी पुत्र रामजियावन ग्राम पंचायत इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर गत वर्ष से ग्राम पंचायत रामनगर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त है।विगत दिवस पर एक वायरल वीडियो विभाग के द्वारा संज्ञान में लिया गया।जिसका जांच विभाग के द्वारा किया गया है। जिसमें गौतम पासवान पुत्र सहदेव पासवान रामनगर निवासी के प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण, लाभार्थी आरती देवी से धोखाधड़ी कर आवास दिलाने के नाम पर वसूली किया गया था।जिसका जांच जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा किया गया था।उक्त जांच में प्रथम दृष्टया दोष गौतम पासवान में पाया गया है। अतः प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करे।

जिसे कोतवाली थाना नौतनवा गंभीरता से लेते हुए रामनगर निवासी गौतम पासवान पर चार सौ बीसी का केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

इस संबध में बीडीओ लक्ष्मीपुर अमरनाथ पांडेय का कहना है कि रामनगर निवासी गौतम पासवान पर चार सौ बीसी का केस दर्ज करा दिया गया। जो भी इस तरह का कार्य करेगा ।शिकायत पत्र मिलने पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment