शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एम.पी.पब्लिक स्कूल आंनदनगर: वार्षिक अंक वितरण समारोह-वतौर मुख्य अतिथि संतोष पांडेय ने वितरण किया अंक पत्र समेत स्मृति चिन्ह-छात्रो समेत अभिभावकों में हर्ष -गजेन्द्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के प्रसिद्ध एम.पी.पब्लिक स्कूल में प्रबंधक वतौर मुख्य अतिथि के रूप में छात्रो को वार्षिक अंकपत्र वितरण कर सम्मान किया गया।प्रबंधक वतौर मुख्य अतिथि समेत शिक्षको ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिया है

जनपद के शिक्षा क्षेत्र में नौनिहालों के भविष्य को तरास्ता एम.पी पब्लिक स्कूल आंनदनगर के प्रधानाचार्य रायचन एंटोनी के द्वारा स्कूल के छात्रो का वार्षिक अंक वितरण शुक्रवार को दिन में वार्षिक सम्मान समारोह आयोजन कर किया गया। जिसमें छात्र समेत अभिभावक उपस्थित रहे है।

एम.पब्लिक स्कूल आंनदनगर के परिषर में शिक्षण सत्र के अंत में शुक्रवार को दिन में स्कूल प्रबंधक वतौर मुख्य अतिथि के रुप में संतोष पांडेय के द्वारा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों के उपस्थित में छात्रो को स्मृति चिन्ह व अंक पत्र देकर सम्मानित किया किया गया । स्कूल में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह दिया। सम्मान समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिससे सभी अभिभावको में हर्ष व्याप्त है। प्रतियोगिता में सभी छात्र प्रतिभागियों को पुरस्कार मिलते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।


विद्यालय के समस्त शिक्षकगण के सहयोग से कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रॉयचन एंटोनी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर सदैव अग्रसर होने के लिए प्रेरित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]