नौतनवा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाला गया
इस बाइक रैली में नगर व क्षेत्र के सभी युवा वर्ग बाइक रैली में हिस्सा लिए और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवा ध्वज फहराते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवाओं ने ठाकुर मंदिर से रैली को प्रारंभ किया गया रैली जयसवाल मोहल्ला होते हुए काली मंदिर घंटाघर होते हुए गांधी चौक पहुंचकर भगवा ध्वज फहराया गया इसके बाद बाइक रैली गांधी चौक से होते हुए मां बनैलिया के प्रांगण में जाकर समाप्त किया गया
इस मौके पर विहिप जिला संरक्षक सुधाकर जायसवाल, जिला सहसंयोजक महेश मौर्या, जिला सहसंयोजक सत्यम सोनी, नगर संयोजक उमेश मणि, नगर अध्यक्ष रतन गुप्ता, नगर सह संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव, नौतनवा नगर के भावी चेयरमैन प्रत्याशी उमेश जयसवाल, जितेंद्र जयसवाल, राजा सिंह, चेतन चौहान ,प्रियांशु सिंह, सोनू ,आनंद मिश्रा, विकास मौर्य, आदित्य, पवन सोनी, गोपाल, सतीश, अमरनाथ मौर्या, नीरज जयसवाल, रिंकू पांडे, करन शाह ,अमन कसौधन, सागर मौर्य , आदि लोगों ने बाइक रैली में हिस्सा लिया एवं नौतनवा नगर की सम्मानित जनता मौजूद रही
विश्वहिंदू परिषद व बंजरग दल का जयश्रीराम महामंत्र का नौतनवा में निकली कल…सुरज कुमार की रिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin