सांस्कृतिक कार्यक्रम में आराध्या ने बाजी मारी-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के दी सिटी मांटेसरी स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दी सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप खरे ने आराध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर प्रथम श्रेणी का पुरस्कार दिया। आराध्या ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक एवं आर्कषण डांस प्रस्तुत किया था आराध्या स्कूल के प्रत्येक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और लगन एवं परिश्रम से पढ़ाई भी करती हैं। पूर्व के स्कूल के कार्यक्रम में आराध्या को फांग रेस में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। आराध्या की दादी शोभा देवी विकासखण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत ग्राम पंचायत नरायनपुर की प्रधान है पिता सुरेन्द्र कुमार ग्राम पंचायत बट्टूपुर में रोजगार सेवक है। आराध्या बस्ती में माता के साथ रखकर पढ़ाई कर रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप खरे एवं शिक्षक सुषमा श्रीवास्तव ,स्वाति श्रीवास्तव, विमला सिंह, प्रिया गुप्ता, स्मिता अस्थाना, शशि कला सिंह, मरियम फारुकी आदि ने सहयोग किया। विद्यालय परिवार ने समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।