नौतनवा तहसील के एक ग्राम पंचायत में बिजली सप्लाई का जर्जर तार टूट जाने से गांव के दो किसानों का दो एकड़ गेंहू जल कर राख हो गया । गांव के लोग काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया ।जिससे सैकड़ों एकड़ गेंहू का फसल जलने से बच गया।
रविवार को दिन में सोनवल ग्राम पंचायत के सिवान में 1100 बोल्ट बिजली सप्लाई का जर्जर तार अचानक टूट कर खड़ा गेंहू के फसल पर गिर पड़ा।जिससे खेत में आग लग जाने रमाशंकर व फारूक का लगभग दो एकड़ गेंहू का फसल जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने मेहनत कर सैकड़ों एकड़ गेंहू का फसल आग बुझाकर बचा लिया।