कटाई कोट मदरहना में साक्ष्य छुपाकर 21अपात्रो को पीएम आवास देने के मामले में प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर आया संकट: तीन सदस्यीय समिति का हो सकता है गठन-नोटिस जारी-गजेन्द्र नाथ पांडेय

गजेंद्र नाथ पांडेय पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

ग्राम पंचायत कटाई कोट मदरहना में 32 पीएम आवास के लाभार्थियों की जांच:21लाभार्थी मिले अपात्र-19 लाभार्थी को प्रथम किस्त का चालीस हज़ार रुपए अवमुक्त-साक्ष्य छुपाकर अपात्रो को आवास दिलाने के मामले में नोटिस जारी-प्रधान का सीज हो सकता है

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में एक प्रधान के वित्तीय पावर पर संकट आने वाला है ।एक पक्ष के अंदर नोटिस का नही दिया जबाब तो पावर सीज होगा।

डीएम महराजगंज कार्यालय 23 मार्च को जारी नोटिस में लिखा है जनता दर्शन में लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत श्यामकरन के शिकायत पत्र पर परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीम ने पीएम आवास के बत्तीस लाभार्थियों के पात्रता का जांच किया है। जिसमें साक्ष्य छुपाकर कर 21अपात्रो को पीएम आवास का लाभार्थी बना दिया था।जो जांच के दौरान अपात्र मिले ।अपात्रो के खाता में चालीस हजार रुपए धन अवमुक्त हो गया था।जिसका रिर्पोट संयुक्त जांच टीम जिलाधिकारी महराजगज को सौप दिया था।

जिस पर कटाई कोट मदरहना प्रधान को नोटिस जारी हुआ है कि एक पक्ष के अंदर सुसंगत साक्ष्यों सहित जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए। उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा (95) 1(6)के अंतर्गत वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार अतिक्रमण करते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया जाएगा।

Leave a Comment