गुजरवलिया के पूर्व प्रधान नही मानते राजस्व टीम का सीमांकन:एएनएम सेंटर का गेट लगाने का मामला पंहुचा तहसील दिवस-प्रधान संघ सचिव समाधान दिवस पर शिकायत पत्र देकर जांच कराकर की मांग-उपजिधिकारी बोले होगा गेट का निर्माण

अर्जुन जायसवाल पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत गुजरवलिया में एएनएम सेंटर का गेट लगाने का रोकने का मामला फरेंदा तहसील समाधान दिवस पर पंहुच गया है ।गांव का एक ब्यक्ति अपने निजी स्वार्थ को लेकर निर्माण कार्य को सार्वजनिक स्थल पर रोक रहा है।जब की राजस्व टीम ने सीमांकन भी किया है।

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुजरवलिया सोनू सिंह प्रधान संघ सचिव 18 मार्च को फरेंदा तहसील दिवस पर एक शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में स्थित एक एएनएम सेंटर का मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जा रहा था। जिसमें लगभग संपूर्ण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में पंहुच गया है ।गेट लगाया जाना बाकी था । लेकिन ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नन्हे सिंह अपना पैतृक भूमि बताकर निर्माण कार्य रोक दिया था।

जिसके बाद उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देश पर राजस्व टीम व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ 28अक्टूबर 2022 को सीमांकन किया गया । सीमांकन में पता चला कि उक्त सेंटर सार्वजनिक भूमि बंजर में स्थित है। सीमांकन के बाद भी गेट का निर्माण पूर्व प्रधान के द्वारा नही लगाने दिया जा रहा है । जिससे गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा है ।

तहसील समाधान दिवस पर गेट निर्माण को लेकर दिया गया शिकायत पत्र दिए 6 दिन बीत गया। फिर भी समाधान दिवस के शिक़ायत पत्र पर उपजिलाधिकारी समेत राजस्व का कोई भी जिम्मेदार जमीनी हकीकत एएनएम सेंटर का देखने नही पहुंचा। जिससे गेट का निर्माण काराया जा सके।

इस संबध में उपजिलाधिकारी फरेंदा मदन मोहन बर्मा का कहना है की सार्वजनिक भूमि में बना एएनएम सेंटर पर गेट लगेगा। शिकायत पत्र की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई होगी ।नियम कानून को पालन करना पड़ेगा।

Leave a Comment