लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता अभियान: सभी चुनें-सही चुनें-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता अभियान: सभी चुनें-सही चुनें

राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय पैसिया ललाइन के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय मोहनापुर में सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन सोमवार को मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रधानाध्यापक मोहित यादव ने रवाना किया। स्वंयसेवकों व स्वंयसेविकाओं ने हाथ में बैनर लेकर नारा लगाते हुए निष्पक्ष व निर्भय हो मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदान के प्रति लोगों को गंभीरता से लेने व सजग हो मतदान करने का आग्रह किया। एक भी मतदाता वोट के अधिकार से वंचित नहीं रहने पाए। अपने अधिकार का उपयोग करें और मानवता के आधार पर दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवा पीढ़ी से लेकर आम नागरिक को जागरूक होना अति आवश्यक है। मतदान का प्रतिशत कम होना लोकतंत्र के लिए घातक है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को अपना अधिकार पहचानने की आवश्यकता है। इस दौरान नसरूदीन बाबा, अजयराज, आशुतोष, रिजवान, इंतमाम, शासक्त, सूरज, बेगम नगमा, कनीज,नन्दनी, सुमन, आबिदा, श्रुर्ति, स्नेहा, आशा,इन्द्रेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]