मनवर एवं कुवानो नदी में गिरने वाले नालों की सूची बनाकर इसके रोकथाम के लिए डीएम ने दिया निर्देश
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद मे मनवर एवं कुवानो नदी में गिरने वाले नालों की सूची बनाकर इसके रोकथाम के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला गंगा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि शासन द्वारा नदियों को पर्यावरण एवं गंदगीमुक्त करने के लिए इस समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि नदी के किनारे के स्थित गांव में ग्राम गंगा सेवा समिति गठित की जाएगी।
उन्होंने सभी नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को नाला सफाई अभियान संचालित करने के लिए निर्देशित किया है। सभी अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि नगर क्षेत्र का कोई नाला नदी में ना गिरे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी को निर्देशित किया है कि नगर पालिका क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भिजवाए। नगर पालिका बस्ती की तर्ज पर अन्य नगर निकाय भी एसटीपी का स्टीमेट शासन को भेजेंगे।
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया है कि कूड़ा डालने के लिए डंपिंग ग्राउंड चिन्हित करें। उन्होंने नगर पालिका बस्ती को निर्देशित किया है कि फुटहिया से अमहट की तरफ दोनों तरफ कूड़ा डालना बंद करें तथा वहां पर मिट्टी डलवाए ताकि परिसर साफ सुथरा हो सके। आगामी सीजन में यहां पर वृहद वृक्षारोपण कराया जाएगा। उन्होंने सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा को निर्देशित किया कि बायो मेडिकल वेस्ट का मानक के अनुसार निस्तारण सुनिश्चित कराएं तथा प्रत्येक माह इसकी रिपोर्ट भी भेजें।
डीएम ने नदियों में किसी प्रकार का कूड़ा करकट न डालने के लिए जन-जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है। इस कार्य में ग्राम गंगा सेवा समिति लोगों को जागरूक करेगी। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, एडी रेशम रितेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, एनआरएलएम रामदुलार, अधिशासी अभियंता सिंचाई आरके गौतम, जल निगम के एके उपाध्याय तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।