भारत किसान परिषद गोरक्ष प्रांत वशिष्ठ शाखा की बैठक संपन्न

भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त वशिष्ठ शाखा की बैठक सम्पन्न

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त वशिष्ठ शाखा की बैठक का आयोजन मालवीय रोड स्थित हाल में सम्पन्न हुआ। प्रांत के चुनाव अधिकारी दंपति सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष , मधुसूदन पाण्डेय प्रांतीय सचिव ने समिति के सदस्यों की उपस्तिथि के मध्य डॉ0 डी0 के0 गुप्ता को प्रान्त कार्यकारिणी में सह प्रान्त सेवा प्रमुख , इनके स्थान पर जिले के शाखा अध्यक्ष के रूप में कैलाश नाथ दूबे ,सचिव भृगनाथ त्रिपाठी को सचिव व वित्त सचिव के रूप में अनुराग शुक्ल का निर्विरोध चयन किया गया।

प्रान्त कार्यकारिणी के प्रांतीय सचिव मधुसूदन ने बताया कि गोरक्ष प्रान्त में वशिष्ठ शाखा ने पिछले वर्षों में सर्वोच्च स्तर का कार्य कर प्रान्त कार्यकारिणी में अपना स्थान बना लिया है। जिले के पूर्व प्रमुख कर्नल के सी मिश्र ने बताया कि आगामी कार्यकारिणी शिक्षा जगत से जुड़े कैलाश नाथ के नेतृत्व में और भी प्रभावी सिद्ध होंगे। प्रान्त कार्यकारिणी व उपस्थित गणमान्य ने नए कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तदुपरांत गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष श्रीवास्तव, अभिनव पाण्डेय,विवेक वर्मा, नीलम सिंह, शीला मौर्या, महेंद्र सिंह, गौतम चावला ,डॉ0 के के सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र तिवारी, डॉ0 वी0 के0 वर्मा,संगीता यादव,विनीत गुप्ता,कुलदीप सिंह,राजेश ओझा,अशोक सिंह सहित समिति के अधिसंख्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment