स्व० राम निहोर सिंह इण्टर कालेज का वार्षिक उत्सव 20 मार्च को
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। स्व० राम निहोर सिंह इण्टर कालेज रखिया , बरहटा – बस्ती में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आगामी 20 मार्च को होगा । कार्यक्रम में महेश शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई बस्ती बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० अभय प्रताप सिंह (प्राचार्य ) ए॰पी॰एन॰ पी०जी० कालेज बस्ती के साथ , विनोद कुमार उपाध्याय अध्यक्ष प्रेस क्लब बस्ती, डा0 पंकज सिंह ( एम०डी०) डिवाइन हास्पिटल बस्ती , डॉ० रघुवर पाण्डेय समाज शास्त्र विभाग महिला पी०जी० कालेज बस्ती , सतीश सिंह चेयरमैन गन्ना विकास परिषद बस्ती कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे । सभाध्यक्ष की भूमिका में शिव पूजन आर्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सरस्वती वंदना , बसन्त गीत बालगीत ,नाटक , कौव्वाली , राष्ट्रगीत , प्रहसन , राजस्थानी गीत , किसानीगीत , होली गीत होगा । उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यकान्त ओझा ने दिया है।