अर्जुन जायसवाल-पुरंदरपुर महराजगंज
कैम्पियरगंज को हराकर समरधीरा किंग की टीम बनी चैंपियन
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम समरधीरा की टीम किंग ने कैम्पियरगंज में चल रहे स्व. वीर बहादुर सिंह स्मारक रात्रिकालीन दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता में समरधीरा किंग की टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के बदौलत फाइनल खिताब अपने नाम कर चैंपियन बना।
बताते चले कि पहला मुकाबला समरधीरा किंग बनाम मेहदवाल के बीच खेला गया। जिसमें समरधीरा किंग टीम के तरफ से कलीम, बबलू, जसपाल के अच्छे प्रदर्शन से मैच को जीत लिया। दूसरे मुकाबले में समरधीरा बनाम शिवपुर करमहवा के बीच खेला गया जिसमें रज्जाक, कलीम, प्रवीन प्रदर्शन जमके रंग लाई और मैच को आसानी से जीत लिया और रज्जाक को में आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
मुकाबला समरधीरा फाइनल महा मुकाबला का समरधीरा किंग बनाम कैम्पियरगंज के बीच खेला गया समरधीरा किंग की टीम पहले टॉस जीतकर कर कप्तान जसपाल बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया कप्तान जसपाल ने तेजतर्रार बल्लेबाज रज्जाक को उतरा रज्जाक ने लगातार पांच गेंदों में पाच दुग्गी जड़ा और समरधीरा किंग टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसमे दिलीप, कलीम, अच्छी बल्लेबाजी के बदौलत 32 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया स्कोर के पीछा करने उतरी कैम्पियर गंज की टीम अच्छी शुरुआत कर इस मुकाबले को रोमांच बनाया लेकिन मैच को रन से हार गया इस प्रकार समरधीरा किंग की टीम फाइनल मुकाबले को जीत कर खिताब अपने नाम किया समरधीरा चौराहे पर खुशी का माहोल है समरधीरा के कप्तान जसपाल को बधाई दे रहे है प्रशंशा कर रहे है।कप्तान जसपाल ने कहा हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन की चाहे बैटिंग बात करे बोलिंग की बात करे फिल्डिंग की बात करे हर प्लेयर अच्छा प्रदर्शन किए जिसके बौजूद खिताब को जीता पाए।