दाम्पत्य सूत्र बंधन में बधें 109 जोड़ें
-लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में 109 वर-वधू का विवाह सम्पन्न
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सोमवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में 109 वर-बधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे
सामुहिक विवाह कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर ब्लाक से 31 व नौतनवां से 78 वर-बधू वैवाहिक बंधन में बंधते हुए सुखमय जीवन की कामना की।
जिसमें अल्पसंख्यक 13, अन्य पिछड़ा वर्ग से 58, अनुसूचित जाति 36, अनुसूचित जनजाति 01,समान्य जाति से 01 शामिल रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, सचिव रामनाथ, आषुतोष आर्या, पी के सोनी, संतोष कुमार, मुकेश यादव, रामकेशव, अनुरोध कुमार , लक्ष्मीपुर सीएचसी से डा.अरूण गुप्ता, फार्मासिस्ट संजय वर्मा सहित लक्ष्मीपुर व नौतनवां के लोग शामिल रहे।