अनशन स्थल पर ही नागेन्द्रशुक्ला ने अपने बेटे की मनाई पूण्य तिथि
नौतनवा तहसील में अधिवक्ताओं ने 1 मार्च से आंदोलन शुरू कर रखा है वहीं दूसरी तरफ रिश्वत लेने के आरोप में कानूनगो कौशल वर्मा को निलंबित करने के लिए नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने 4मार्च से आंदोलन शुरू. किया है
10 मार्च के श्री शुक्ला नेअपने बेटे की पुण्यतिथि होने के कारण से उन्होंने अपने आंदोलन को जारी रखने की संकल्प के तहत तहसील परिसर मेंही बेटे की पुण्यतिथि मनाई इस तरह के दुख के समय में आंदोलन के दौरान पुण्यतिथि मनाना भी अधिवक्ताओं एवं समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि इस पुण्यतिथि में तहसील दार नौतनवाअरविंद कुमार ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अमिताभ शुक्ल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट आनंद नगर के पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव राजन शुक्ला विकास दुबे अतुल चंद्र त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव सुरेंद्र सिंह मुकेश पाठक अजय यादव समीउल्लाह खाँ, आबिद खां अयोध्या विश्वकर्मा झिनकू चौबे मुकेश तिवारी एसपी सिंह अशोक जायसवाल आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया इसके अलावा
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट के इकलौते पुत्र स्वर्गीय अमिताभ शुक्ला उर्फ कृष्ण मोहन. शुक्ल की नौवीं पुण्यतिथि10/3/23 भगीरथपुर आवास पर सुवेरे ही सुंदरकांड का पाठ के अलावा ब्राह्मण भोजन के करा कर और पुण्यतिथि मनाया गया अमिताभ शुक्ला के चित्र पर नागेन्द्र शुक्ला शोभा देवी शुक्ला कुमारी लक्ष्मी शुक्ला कुमारी करिश्मा शुक्ला पुष्प अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान प्रेम यादव वास मद्धेशिया सदानंद राय रमेशचंद्र मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे