बस्ती महोत्सव का शुभारंभ स्कूली बच्चों से हुआ अगाज: पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब -सिद्वार्थ शुक्ला

बस्ती महोत्सव का शुभारंभ स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं से हुआ

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। बस्ती महोत्सव का शुभारंभ स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं से किया गया। स्वागत गीत जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा खुशी यादव, रिया त्रिपाठी, मानसी सिंह, महक पांडे, अंजली यादव, रिया भारती, श्रेया द्विवेदी, अनवेषा चौधरी ने प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा गरिमा, श्रृष्टि श्रीवास्तव, निशा भारती, माही भारद्वाज, सुस्मिता, रानी, अमृता सागर ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। महिला महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान भारती ने गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अविशी सिंह, आस्था पाण्डेय, उजमा करीम, प्रियांशी यादव, साक्षी, प्रांजलि, यादवेन्द्र यादव, अर्थ श्रीवास्तव, गौरव विज ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं जया मिश्रा, महिमा मिश्रा, दीपिका गुप्ता, सोनम गुप्ता, रानी आस्था, हर्षिता, श्वेता तिवारी द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग की छात्राओं वैष्णवी पांडे, रंजना यादव, दिशा श्रीवास्तव, तनीषा कसौधन, अवंतिका मिश्र, अंशिका सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर सेण्ट जेबियर्स अभर्व शुक्ला ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। इसी विद्यालय की तनिष्का ने शिव तांड्व नृत्य प्रस्तुत किया। कपिल गंगा पब्लिक स्कूल की छात्राओं महक सोनी, खुशी मिश्रा, सृष्टि सोनी, प्रिया प्रजापति, सोनाक्षी, शांभवी, आराध्या, आलिया द्वारा नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत किया गया। संयुक्त विद्यालय बैरीखाला की छात्राओं मानसी, नजमा, साहिबा, आसमा, संजू गौड़, अंकिता, कुमकुम, महक द्वारा यूपी बिहार में प्रचलित होली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। जीवन ट्रेनिंग स्कूल के अभिषेक ने एकल गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पीजीपी संगीत सेवा संस्थान की छात्राओं सोनी सोनकर, मुस्कान, राशिका, सोनी, ज्योति, अध्ययन कुमार, संजय कुमार, सूरज, रामकुमार द्वारा राम कथा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया। संस्कार भारती के पुष्प, लता मिश्रा, पूर्णिमा तिवारी, लता सिंह, सरिता शुक्ला, ललिता श्रीवास्तव, दुर्गेश्वरी द्वारा कृष्ण भजन होली गीत प्रस्तुत किया गया। आन्या पब्लिक स्कूल की एंजेल शिवम, अंकिता, शिवानी माल्या, रुद्र, आयुष्,ा रौनक, आदर्श, रितिका, वैभव द्वारा अनेकता में एकता राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जागरण पब्लिक स्कूल के नितिन शुक्ला, अरेयम पांडे, मोहम्मद हसन खान, कुणाल शुक्ला, सैफ अंसारी, अबू शहद, मोहम्मद कैफ, रवि अग्रहरि, अमित कुमार, अमन सिद्दीकी, नितिन पांडेय, समीर, अमन साहू, प्रियांशु सोनी ने डांस करते हुए पिरामिड भी बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को नायब तहसीलदार बीर बहादुर सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सर्वेष्ट मिश्र, आशीष श्रीवास्तव एंव राजेश मिश्रा ने किया।
विभागीय प्रदर्शनी-
बस्ती महोत्सव में विभिन्न विभागों की जनोपयोगी प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, ग्रामीण आजीविका मिशन शहरी तथा ग्रामीण, जिला कार्यक्रम, पशुपालन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आरसेटी, होरा मोटर्स सहित बैंकिंग संस्थान तथा खादी ग्रामोद्योग से जुड़े समूहों की आकर्षक प्रदर्शनियों का अवलोकन आम जनमानस द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]