सुरज कुमार की रिपोर्ट नौतनवा
नौतनवा थाना परिसर में पशुक्रूरता को रोकने के एक कार्यशाला का आयोजन क्षेत्र के लोगो उपस्थित में किया गया ।जिसमे किसी भी पशु के साथ अवहेलना किया गया तो कार्रवाई होगा ।
बृहस्पतिवार को दिन में नौतनवा थाना परिसर एक पशुक्रूरता को रोकने के लिए कार्यशाला की अध्यक्षता नौतनवा उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मांस मछली विक्रेताओं को लेकर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई बैठक की मुख्य अतिथि पीपल फार एनीमल पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशनस सुरभि त्रिपाठी रही।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सुरभि त्रिपाठी ने कहा कि पशुओं पर होने वाली क्रूरता रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है ।किसी भी मुर्गी को उल्टा टांग कर मोटरसाइकिल से लादकर इधर-उधर नहीं ले जा सकते है। बकरी को बोरे में भरकर दो पहिया वाहन में नहीं ले जा सकते है दुकानों पर हर समय पशु के खाने और पीने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। खुले में मीट की बिक्री नहीं होगी। 18 साल से कम उम्र के बच्चे मीट की दुकान पर नहीं बैठेंगे ।पल्ली और मेज पर रख कर मीट बेचने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।एक पशु के सामने दूसरे पशु को नहीं काटना है ।कटा हुआ मांस जीवित पशु के सामने ना टांगे ।
अगर इसकी अवहेलना कोई करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तंबू में लगे हुए मांस की दुकानें बंद करना अनिवार्य है । किसी भी गर्भवती या बीमार पशुओं का वध नहीं होना चाहिए ।किसी भी 3 महीने से कम आयु वाले पशु को काटना कानूनन अपराध है । मांस की दुकानों से निकला हुआ खून नालियों या रास्ते पर नहीं जाना चाहिए।
बैठक में उपस्थित डॉ अरविंद गिरी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेंद्र शर्मा नगर चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश गुप्ता अरुण कुमार सिंह हरि किशोर मिश्रा धीरज कुमार जंग बहादुर यादव सहित नगर पंचायत क्षेत्र से मीट मछली विक्रेता मौजूद रहे