युवा नशा को छोड़े अभिशाप न बनाएं, तभी युवा का विकास हो सकता है: एनएसएस कैप को छठवें दिन संबोधित करते हुए बोले-प्रबंधक संजीव राय-विनोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

विनोद कुमार श्रीवास्तव -कोल्हुई महराजगंज संवाददाता

एनएसएस कैंप में नशा मुक्त समाज विषय पर चर्चा
कोल्हुई
भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में वृहस्पतिवार को नशामुक्त समाज विषय पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय रहे।
प्राथमिक विद्यालय तेन्दूही में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन बच्चों ने नशामुक्त समाज विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। वक्ताओं ने इस विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने कहा कि नशा समाज का सबसे बड़ा अभिशाप है। इससे समाज में तमाम प्रकार की विकृतियां फैलती हैं। महाविद्यालय के प्रवक्ता शकील सिद्दीकी ने कहा कि नशा समाज के लिए एक करोड़ है। इससे सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक क्षति होती है। साथ ही समाज का माहौल खराब होता है। कार्यक्रम का संचालन सरवरे आलम ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत बच्चों ने नशामुक्त समाज के लिए जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नशे से बचाव का संदेश दिया। प्राथमिक विद्यालय तेन्दूही में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कार्यक्रम के निर्देशक सरवरे आलम ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम अधिकारी रहमत अली, सरवरे आलम , मसऊद आलम, शकील सिद्दीकी, मुजफ्फरपुर हुसैन, मायापति चौधरी प्रधानाध्यापक, शाकीरा खातून सहित सभी स्वयं सेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे

Leave a Comment