समरधीरा फीडर पर नियुक्त टीजी टू पर लगा गंभीर आरोप अधीक्षण अभियंता को नौ … अधीक्षण अभियंता बोले चल रहा है जांच-होगी कार्रवाई-गजेंद्र नाथ पांडेय

योगी सरकार के पारदर्शिता के फरमान को ताख पर रख कर महराजगंज जनपद में नियुक्त बिजली विभाग के एक फीडर पर टीजीटू बिजली उपभोक्ताओं से धन वसूलने का मामला प्रकाश में आया है ।जिसे गंभीरता से लेते अधिक्षण अभियंता कार्यवाही के लिए जांच सौप दिया है।

गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के फीडर समरधीरा में नियुक्त टीजी टू रितेश‌ पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग महराजगंज को उपभोक्ताओं ने शिकायत पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।

समरधीरा फीडर में पड़ने वाले समाजसेवी डाक्टर अब्दुल्ला मंजरी , गौरीशंकर, राजेन्द्र,दिलीप यादव,विशाल गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार,विपिन, राजेन्द्र,दिलशाद व रामधनी आदि ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता महराजगंज को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है कि जनपद के पनियरा का रहने वाला रितेश मौर्या बिद्युत्त उपकेंद्र समरधीरा में काफी समय से टी जी टू के पद पर नियुक्त है ।जनपद का होने के कारण बिजली विभाग के उपभोक्ताओं को काफी परेशान करता है ।वे वजह रूपया पैसा मांगता रहता है।शिकायत कर्ताओं ने यह भी मांग किया है की जांच कराकर रितेश मौर्या पर आवश्यक कार्रवाई कराया जाय।

इस संबध में समरधीरा फीडर पर नियुक्त टीजीटू रितेश मौर्या का कहना है कि शासन से बिजली का बकाया बिल वसूलने के लिए दबाव बना है । जिससे रूपए की वसूली के दौरान उपभोक्ता यह कहते इतना रूपया नही इतना रूपया ले लीजिए।जिससे लाइट बंद न हो

जब की इस संबध में अधिक्षण अभियंता बिजली महराजगंज का कहना मामले को गंभीरता से लिया गया है ।जिसे अभियंता आनंदनगर को जांच के लिए सौपा गया है । रिर्पोट आते ही आवश्यक कार्रवाई होगा

Leave a Comment