नौतनवा नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान विधायक ऋषि त्रिपाठी के हुए कायल; अवतरण दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया-फल वितरण करने के साथ दीर्धायू का किया कामना-सुरज कुमार की रिपोर्ट

सुरज कुमार रिर्पोटर नौतनवा

गुड्डू खान ने लोगो के बीच फल वितरित कर मनाया नौतनवा विधायक का जन्मदिन
———————
नौतनवा विधानसभा के गरीबो, मजलूमो की आवाज बन उनके सुख-दुख में हमेसा खड़े रहने वाले नौतनवा के विधायक *ऋषि त्रिपाठी* के जन्मदिन पर नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने आज आमजन के बीच फल वितरित किया और उनके दीर्घायू होने की कामना की।


इस अवसर पर खान ने बताया कि सोमवार को दिन में नौतनवां के यशस्वी विधायक जी का जन्मदिन आमजन के बीच फल वितरित कर मनाया गया। लोगो ने उनके दीर्घायू होने की कामना की।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, शनि गोस्वामी, ऋषभ श्रीवास्तव, राजकुमार गौड़, खुर्शेद आलम, प्रमोद पाठक,किसमती देवी, जलीबुन निशा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]