आखिर एसपी के आदेश सोनहा पुलिस को दर्ज करना पड़ा प्रधानाचार्य समेत तीन पर हत्या का केस; राजकीय आश्रम पद्धति बिद्यालय जोगिया भानपुर में हुए छात्र के मौत का मामला-सिद्वार्थ शुक्ला बस्ती ब्यूरो
सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती -पूर्ववाच बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
बस्ती। जनपद के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर में विद्यार्थी के मौत के मामले में सोनहा पुलिस ने शव छिपाने व सबूतों को छिपाए जाने के आरोप में प्रधानाचार्य समेत 3 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा और छात्रावास सहायिका सुलेखा सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। इनके विरुद्ध विभागीय जांच के साथ घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जनपद संतकबीरनगर के कोतवाली थाना अंतर्गत लहुरादेवा जगदीशपुर के रहने वाले आठवीं कक्षा के विद्यार्थी कृष्णा त्रिपाठी पुत्र संजय त्रिपाठी की 18 फरवरी की रात विद्यालय के कमरे में लगे पंखे मे फंदे से झूलती लाश मिलने से सनसनी फैली हुई थी। उपरोक्त घटना के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन के क्रम में प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा सहयोगी अमर देव यादव व छात्रावास सहायिका सुलेखा सिंह को लापरवाही बरते जाने के क्रम में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।