गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर बनक्षेत्राधिकारी केके गुप्ता ने गश्त के दौरान जंगल में जंगली सुअर का शिकार करने वाले एक अभियुक्त को माल बरामद करते हुए पीएम कराने के साथ ही केस दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
लक्ष्मीपुर बनक्षेत्राधिकारी केके गुप्ता ने बताया की शनिवार को हमराहियों संग जंगल में गश्त कर रहे थे कि उसी समय जंगल से सटे ग्राम पंचायत कजरी निवासी मुन्नू पुत्र कन्हई जाल में एक जंगली सुअर को फंसाकर एक मोटे डंडे से पीट पीट कर हत्या कर उठाकर ले घर ले जाने के चक्कर में था। लेकिन जैसे ही उसका नजर बनक्रमियो पर पड़ा तो भागने का प्रयास किया। लेकिन बनक्रमियो ने दबोच लिया। जिसके पास से मृत सुअर ,जाल व मोटा डंडा बरामद कर रेंज कार्यालय पर लाया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी से मृतक जंगली सुअर का पीएम कराने के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।