पूर्वांचल बुलिटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी को 11 बजे से लखनऊ स्थित इंदिरा प्रतिष्ठान में वर्ष 2021-22 की परीक्षा के नवनियुक्त उप निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच उपनिरीक्षक लखनऊ रवाना किए गए हैं। शेष 152 को पुलिस लाइन सभागार में आईजी आर.के. भारद्वाज द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे।