यूपी में का बा …?”गीत को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को अकबरपुर पुलिस का नोटिस

गजेंद्र नाथ पांडेय -हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

“यूपी में का बा…?” गीत को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को अकबरपुर पुलिस का नोटिस



दिल्ली में नेहा सिंह राठौर को नोटिस देती यूपी पुलिस

यूपी में का बा..? इस गीत में नेहा ने यूपी सरकार पर तंज कसा था



‘यूपी में का बा’ गीत के कारण चर्चा में आईं भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस भेजकर उनके नए वीडियो पर स्पष्टीकरण मांगा है। कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक ने राठौर को मंगलवार को नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नवीनतम वीडियो ‘यूपी में का बा- सीजन 2’ ने ‘‘तनाव” पैदा किया है। नोटिस में कहा गया है, ‘आपको वीडियो के बारे में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यदि आपका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो आपके खिलाफ आईपीसी/सीआरपीसी (भारतीय दंड संहिता/दंड प्रक्रिया संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।’ राठौर द्वारा 16 फरवरी को साझा किए गए एक मिनट दस सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की और कानपुर देहात की उस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया। जिसमें दो महिलाओं ने कथित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खुद को आग लगा ली थी। राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उसे नोटिस देने वाले पुलिसकर्मियों का वीडियो भी ट्वीट किया। नोटिस में राठौड़ से पूछा गया है कि क्या वह वीडियो में खुद वहां थीं। क्या उन्होंने खुद उस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है। और क्या वह खुद अपने नाम से यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं। नोटिस में यह भी पूछा गया कि क्या गाने के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं। और क्या उन्होंने इसमें तथ्यों की पुष्टि की है और क्या उन्हें गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पता है।

*नेहा सिंह राठौर के समर्थन में विपक्षी दल*

नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजने के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर के गाने की शैली में लिखकर योगी सरकार पर तंज किया है।

वहीं समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि ‘यूपी में का बा’ लोकगायन से बीजेपी सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को बीजेपी शासित योगी सरकार ने पुलिस का नोटिस भेजा है। निश्चित ही बीजेपी सरकार का चेहरा बदसूरत, क्रूर तथा वहशी है। इसीलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस/जेल भेजती है। शर्म करे बीजेपी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ नोटिस पर ट्वीट कर कहा है कि “हमनियो के पूछत बानी जा यूपी में का बा..? इन नोटिसों से घबराइएगा मत नेहा राठौर। गले की बाग और कलेजे की आग बरकरार रखिएगा। इस तानाशाही के खिलाफ हम लड़ेगें और जीतेंगे।”

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared