ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है- उपजिलाधिकारी नौतनवा
सुरज कुमार – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक नौतनवा संवाददाता
^^^^^^^^^^^^
रिलायंस ट्रेंड ने अपने नौतनवां शाखा पर आज फैशन शो का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्र व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष *गुड्डू खान रहे। कार्यक्रम में ज्यूरी के रूप में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा नौतनवा नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन *नायला खान*, नायब तहसीलदार नौतनवा *सौरभ श्रीवास्तव* एवं ट्रेंड के डिपार्टमेंट मैनेजर *सतीश ओझा* रहे। इस फैशन शो के विजेता विशाल मणि त्रिपाठी रहे वही ईशा सोनी व अंजुम खान संयुक्त रूप से उप विजेता बनी जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर *मुख्य अतिथि* ने बताया कि “ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।
*विशिष्ट अतिथि* ने बताया कि “इस तरह के आयोजन में प्रतिभागी अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करता हैं।
*श्रीमती खान* ने कहा कि “इस प्रतियोगिता मे सबसे बेस्ट प्रतिभागी का चुनाव हुआ है, अन्य प्रतिभागी और भी अच्छा करने का प्रयास करे सफलता जरूर मिलेगी।
इस अवसर पर ट्रेंड के मैनेजर शिवम त्रिपाठी, शाहनवाज खान, अनुज राय, ऋषभ श्रीवास्तव, राजाराम, प्रिंस कुमार,अंकित, शत्रहजीत यादव आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।