यूपी महराजगंज: लक्ष्मीपुर एकमा बाजार की शिवसेवा समिति ने महाशिवरात्रि के तीसरे दिन कराई तीन गरीब कन्या की सामूहिक विवाह-नवदंपति को भोलेनाथ समेत तमाम लोगों ने दिया आशीर्वाद-आशीष चौरसिया की रिपोर्ट

आशीष चौरसिया पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब – नौतनवा तहसील प्रभारी

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने कराई गरीब तीन कन्या की शादी*


यूपी महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में स्थापित शिव सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर समाज के गरीब परिवार के कंयाओ का सामूहिक विवाह प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में प्रत्येक वर्ष कराकर समाज के लोगो को एक संदेश दिया जाता है की कन्यादान सबसे महानदान है ।वह भी समाज के सबसे ग़रीब कंया का दान ।शिव सेवा समिति के कन्यादान का असर इस वर्ष कुशीनगर तक पंहुचा।जो प्रदेश में एक मिशाल मिशन बनता जा रहा है।

के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक जरूरतमंद कन्याओं क विवाह हुआ सकुशल संपन्न। सोमवार को शिव सेवा समिति द्वारा प्राचीन शिव मंदिर के प्रंगण में अनीता कुमारी गुप्ता पुत्री सोहन गुप्ता ग्राम- मझौली, लक्ष्मीपुर महराजगंज संग गणेश गुप्ता पुत्र परमेश्वर गुप्ता ग्राम सैल्दह उर्फ कवलदह फरेन्दा महराजगंज , संजना कुमारी मिश्रा पुत्री प्रदीप कुमार ग्राम-लोहियानगर, खड्डा, कुशीनगर संग सुनील मिश्रा पुत्र लोहा मिश्रा ग्राम-हाटा बुजुर्ग, खजनी, गोरखपुर,सुनीता हरिजन पुत्री स्व0 झुल्लुर हरिजन ग्राम-वर्कनिहा हरैया, लक्ष्मीपुर महराजगंज संग
विरेन्द्र कुमार हरिजन पुत्र सोमई प्रसाद हरिजन टोला हरैया महतोडीह ग्राम – जगदीशपुर, सिद्धार्थनगर ,का विवाह किया गया।

कुल तीन कन्याओं का विवाह संंस्था ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदलाल जायसवाल, सुधाकर जायसवा और अवधेश वर्मा विशिष्ट अतिथि श्रीराम जायसवाल, जयप्रकाश सिंह, रिंकल मिश्रा,दीनदयाल चौबै, संजय सिंह, राहुल मद्धेशिया, विकास सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया, वही इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण रूप रेखा एवं प्रबधन संस्था के प्रबंधक राकेश पाण्डेय ने किया। चंद्रप्रकाश मिश्रा, राकेश पाण्डेय, दुर्गा शंकर शुक्ला, रामजी मद्धेशिया, प्रफुल गुप्त्ता, शंभूनाथ मद्धेशिया, वीरेंद्र अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, राजेश जायसवाल, रजत अग्रहरी सुरज शुक्ल, सचिंद्र मद्धेशिया आदि मौजूद रहे है।

Leave a Comment