महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना के बहोरपुर , मोहनपुर में एक साठ वर्षीय ब्यक्ति के उपर छत गिर जाने से मौत हो गई।परिजनो का रो रो कर बुरा है । चौराहा पर इस दुखद घटना को लेकर मातम छाया हुआ है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर निवासी इबारत पुत्र बंशराज 60 वर्ष अपने पक्के जर्जर मकान को तोड़वा रहे थे । बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 11 बजे छत के नीचे खड़ा थे की अचानक छत ही उपर गिर पड़ा । जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए।किसी तरह से निकाल कर सीएचसी बनकटी इलाज के लिए लेकर गए थे । लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सदर अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया था । रास्ते में मौत हो गई।परिजन वापस घर आकर मिट्टी देने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है।