जमीन को लेकर पोते ने बाबा को मारी गोली:मौत – सूचना मिलते ही एसओ पुरंदरपुर घटना स्थल पर पंहुचे

अपनो ने ही ली जान: जमीनी विवाद में पोते ने बाबा को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत – अर्जुन जायसवाल – पुरंदरपुर महराजगंज

पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी टोला सुरपार नर्सरी की है घटना

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहनी टोला सुरपार नर्सरी में बुधवार को देर शाम करीब साढ़े छः बजे जमीनी विवाद को लेकर पोते ने बाबा को पेट में गोली मार दी।जिसे एम्बुलेंस की सहायता सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहां गम्भीर रूप से घायल वृद्ध लाले साहनी पुत्र स्व० काशी उम्र 65 वर्ष निवासी बाजारडीह थाना पुरंदरपुर की मृत्यु हो गई।सूचना पाकर सीएचसी बनकटी में सीओ फरेंदा व फरेंदा व पुरंदरपुर पुलिस टीम पहुंच गई।घटनास्थल पर फरेंदा सर्किल की पुलिस टीम पहुंच कर कार्यवाई में जुट गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared