न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा के आदेश पर चौंकी इंचार्ज लेहड़ा, भाजपा नेता नन्हे सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत पूर्व जिला पंचायत सदस्य , कोटेदार समेत तैतीस लोगो पर कुटरचित करने का केस दर्ज

कोतवाली फरेंदा में दर्ज हुआ केस: फरेंदा कोतवाल कर रहे केस की विवेचना। बृजमनगंज थाना के एक गांव पीड़ित महिला ने लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए कुटरचित कर आरोपियों का मदद करने वाले लोगो पर केस दर्ज कराने का किया था निवेदन ।जिस पर फरेंदा पुलिस केस दर्ज कर सभी आरोपी पर विवेचना शुरू कर दिया है । पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – गजेंद्र नाथ पांडेय

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने निवासी अजिमुल्लाह पुत्र फुरतल्ली , हबीबुल्लाह पुत्र फुरतल्ली, मुस्तफा पुत्र जाफर,मुहमुद पुत्र मुस्तफा गांव गुजरवलिया टोला सेमरहवा , बृजमनगंज थाना महराजगंज,जमाल पुत्र हगाने ग्राम बेला थाना दुधार जिला संतकबीरनगर, मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ संतोष सिंह कोटेदार गुजरवलिया खास,रमेश पुत्र धनई,अजमाहे पुत्र सददीक, मुबारक पुत्र रक्तार, मोहम्मदद्दीन पुत्र बेचू,शौकत पुत्र वकिल,रज्जाक पुत्र लालमन,नेवास पुत्र कुन्जी,शेषमन पुत्र भागीरथी,सजनलाल पुत्र सददीक,तरबुनिशा पत्नी तुफैला,आशा पत्नी फैजुद्दीन,विपती पत्नी राजाराम,रेहाना पत्नी कुतुबुद्दीन,राममुरत पुत्र कोदई,राजू पुत्र शिवचरन, शिवचरन पुत्र समझावन,संतु पुत्र शिवशंकर, राजेन्द्र पुत्र रामबृक्ष निवासी गुजरवलिया टोला सेमरहवा थाना बृजमनगंज महराजगंज अशोक पुत्र राधेश्याम,गांव फुलमनहा अनूपुर, बृजमनगंज, कन्हैया चौहान पुत्र रामबृक्ष गांव मिश्रौलिया टोला बनकटवा,समीर पुत्र किताबुल्लाह,गांव हाता बेला हरैया टोला शेखपुर,अजित सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह गांव मटिहनवा,विनय कुमार सिंह पुत्र सजेंद्र सिंह गांव शाहाबाद टोला कलवारगढ, योगेन्द्र यादव पुत्र मंत्री प्रसाद ग्राम मुहल्ला नगर पंचायत बृजमनगंज शाहाबाद थानारोड, जीतेन्द्र पुत्र झीनक गांव महुलानी,नन्हे सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र शिवमूर्ति सिंह गांव गुजरवलिया खास, दिनेश कुमार पांडेय चौकी इंचार्ज लेहड़ा पुत्र अज्ञात पर न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा महराजगंज में प्रार्थना पत्र संख्या 0584/2022 देकर न्याय की गुहार लगाई थी की संतकबीरनगर के थाना दुधारा निवासी वेला जमाल पुत्र हगाने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था ।

जिसमे अज़ीमुल्ला हबीबुल्लाह,मुस्तफा ,महमूद योजना बनाकर लड़की को भगाने में सहयोग किया था । जिसमे धारा 363 धारा के तहत स्थानीय थाना पर केस दर्ज हुआ था।लेकिन कोटेदार पर पीड़ित ने लिखा था कि अभियुक्तों को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाकर , योजनाबद्ध तरीके गांव के लोगो का राशनकार्ड व पेंशन बनवाने के नाम पर शपथपत्र बनवाकर दाखिल कर दिया था। पीड़िता ने यह प्रार्थना पत्र में लिखा है की नन्हे सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह अभियुक्तों को बचाने में सहयोग किया है । विवेचक चौकी इंचार्ज लेहड़ा दिनेश कुमार पांडेय ने आरोपियो को बचाने का प्रयास किया है । जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा के आदेश पर फरेंदा कोतवाली में 33 आरोपियों पर 419,420,467,468,471,120बी,504,506 का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया गया है ।

इस संबध कोतवाल फरेंदा सतेंद्र कुमार राय का कहना है की न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज लिया गया है । आवश्यक कार्रवाई के लिए विवेचना शुरू कर दिया गया है ।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगा ।वह कितना भी पंहुचवाला होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared