पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब गजेंद्र नाथ पांडेय
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में अनियमितता को लेकर डीएम महराजगंज के निर्देश पर प्रधान योगेन्द्र सहानी का पावर सीज कर दिया गया था ।ग्राम पंचायत में विकास कार्य जारी रखने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन होना था ।जिस पर जिम्मेदार अधिकारी ने गठन भी कर दिया है । लेकिन ग्राम पंचायत में निर्वाचित 11 सदस्यों में 10 सदस्यों को भनक भी नही लगा कि कब समिति का गठन हुआ ।किसने किया ।जब इस बात की जानकारी हुई तो निर्वाचित सदस्य हंसराज,रामआसरे ,सुबास,अनरजीत,बंशीधर,पोतन, सुनीता, गुड़िया,नेमा, जयंती मंगलवार को दिन में लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ कार्यालय में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के एक निरक्षर महिला सदस्य को अध्यक्ष बना दिया गया है ।जो प्रशासनिक समिति से भी बाहर है।समित गठन में जो 2 अन्य सदस्यों का नाम सुनीता,अनरजीत का नाम शामिल किया गया है ।उन्हे भी जानकारी नही है की समिति का गठन कब किया गया है । सदस्यों ने शिकायत पत्र में लिखा है की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी 11 सदस्यों के बीच में बैठक कर तीन सदस्यीय समिति का गठन पुनः किया जाए ।अगर नही किया गया तो हम सभी 10 सदस्य त्याग पत्र अपने पद से देगे । जिसका जिम्मेदारी तीन सदस्यीय समिति गठन कराने वाले अधिकारी का होगा।इस संबध में बीडीओ लक्ष्मीपुर अमरनाथ पांडेय का कहना। हो जांच कराकर शासन के नियमानुसार कार्रवाई होगा ।