हाइलाइट्स
पति की हत्या कर शव घर में दफनाने वाली महिला ने अपनी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी थी
बेटी जोर-जोर से रोने लगी तो हत्या आरोपी मां ने कहा कि मुंह खोला तो तुम्हें भी पापा की तरह दफन कर दूंगी
कानपुर. बिधनू के सनौली गांव में पति की हत्या कर शव घर में दफनाने वाली महिला ने अपनी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी थी. पिता को अचेत देख बेटी जोर-जोर से रोने लगी तो हत्या आरोपी मां ने कहा कि मुंह खोला तो तुम्हें भी पापा की तरह दफन कर दूंगी. जिस पर बेटी चुप हो गई. पुलिस की पूछताछ में वारदात की चश्मदीद बेटी ने यह खुलासा किया. वहीं शुक्रवार को उमेश के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है. शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है. शाम को परिजनों ने उमेश का अंतिम संस्कार कर दिया.
सिरोली गांव निवासी एंबुलेंस चालक उमेश यादव का कौशांबी निवासी मोनिका से 12 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. उमेश गांव में ही परिजनों से कुछ दूरी पर पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रहता था. गुरुवार को उमेश की मां शिव देवी उसके घर पहुंची तो मोनिका ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया. इस पर पुलिस लेकर मां जब घर में घुसी तो पुलिस को बेड के नीचे उमेश का आधा दफन शव मिला था.
बेटी ने बताया कैसे मां ने पापा को मारा
पुलिस पूछताछ में रिया ने बताया कि बुधवार को मोनिका ने उमेश से तनख्वाह से 6000 रुपये मांगे. तनख्वाह न देने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. शाम को उमेश शराब पीने के बाद बेड पर लेट गया. इसके बाद मोनिका ने उसके पैर बांध दिए और सीने पर बैठकर गला घोट दिया। यह देख रिया चिल्लाने लगी तो मोनिका ने उसे भी धमकी दे डाली. एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया गिरफ्तारी से बचने के लिए मोनिका बीमारी का नाटक कर रही थी. मृतक उमेश के पिता की तहरीर पर मोनिका के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
आपके शहर से (कानपुर)
GATE 2023: आज 9:30 am से होगी गेट परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले देखें गाइडलाइंस
‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर डांस करने पर बारातियों की हो गई ‘हाय हाय…’ जानें थाने में क्यों गुजरी रात
Health Tips: वायरल बुखार होने पर ना लें ज्यादा तनाव, वरना जा सकती है जान, जानें वजह
स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा कानपुर विश्वविद्यालय, तैयार की ये खास योजना
Weight Loss: कानपुर के करन कभी मोटापे से थे परेशान, फिर ऐसे बन गए फिटनेस के रोल मॉडल
अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, जानिए कैसे काम करेगी कानपुर पुलिस की हेल्प डेस्क
सावधान! कानपुर में अब कार और बाइक से स्टंट करने वालों की खैर नहीं, जानें पुलिस का एक्शन प्लान
कानपुर में चर्चा का विषय बनी होर्डिंग, जेल में बंद विधायक के समर्थन में उतरी सपा!
पति के सीने पर बैठकर गमछे से दबा दिया गला, फिर शव को बेड के नीचे दफना चैन से सोइ महिला
5 संकेतों से समझ जाएं हो गई है विटामिन D की कमी, मेंटल हेल्थ से है सीधा कनेक्शन, वक्त रहते कर लें पहचान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur crime news, Kanpur news
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 10:54 IST