रिपोर्ट – नील कमल
पलामू. पलामू पुलिस ने सड़क लूट कांड में शामिल नए गैंग का खुलासा किया. पाटन थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, ये बदमाश नया गिरोह बनाकर सड़क पर राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. पाटन थाना पुलिस ने अभियान चलाकर इस गैंग में शामिल सभी 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देसी कट्टा, लूट के मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुई है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बिल्कुल नया गैंग तैयार हो रहा था. गिरफ्तार सभी बदमाश अपराध की दुनिया में नए हैं. ये सड़क पर राहगिरों से लूट पाट किया करते थे. 17 जनवरी को हुए लूटकांड में पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में इनके बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने रेकी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सभी अपराधी की उम्र 20 से कम
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिक्किक्ला के 18 वर्षीय शिवम कुमार विश्वकर्मा, 16 वर्षीय सुनील कुमार सिंह, 18 वर्षीय शिवशक्ति राम उर्फ रोहित कुमार पासवान, 19 वर्षीय लव कुमार सिंह 19 वर्षीय अकलेश सिंह, ब्रह्मोरिया के 18 वर्षीय अमित ठाकुर व भुड़वा के 18 वर्षीय पवन कुमार रवि व अन्य शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, लूट के मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 12:46 IST