हाइलाइट्स
चूरू के रतनगढ़ इलाके की घटना
दामाद ने ससुर को रुपये देने से भी किया था मना
दामाद का आरोप उसे मारपीट कर कार की डिक्की में डाल दिया
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक दामाद (Damad) को ससुर को दो लाख रुपये नहीं और घर जमाई बनने से इनकार करना महंगा पड़ गया. गुस्साए ससुराल वालों ने दामाद को इस कदर पीटा के उसके शरीर पर जगह-जगह नील के निशान पड़ गए. वे यहीं पर नहीं थमें और उसे गाड़ी में डालकर पुलिस थाने ले गए. वहां उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी को पीटता है. इस संबंध में पीड़ित ने रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रतनगढ़ पुलिस के अनुसार पीड़ित रामनिवास जाट (40) खोथड़ी गांव का रहने वाला है. रामनिवास ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह सीआरपीएफ में नौकरी करता है. उसके भतीजे की छह फरवरी को शादी है. इसलिए वह गांव छुट्टी पर आया हुआ है. 2 फरवरी को शादी के सिलसिले में वह फतेहपुर गया हुआ था. रात को जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी अमिता ने कहा कि उसके पिता को एक लाख रुपये की जरुरत है.
अजब संयोग! 2 सगी बहनें साथ ब्याही गई, 8 साल बाद दोनों के एक साथ उजड़ गए सुहाग, पढ़ें कहां हुआ ये सब
आपके शहर से (चूरू)
ससुराल पक्ष के लोग चाहते हैं कि वह घर जंवाई बन जाए
इस पर रामनिवास ने रुपये देने से मना कर दिया. उसने पत्नी से कहा कि पहले भी पांच-सात लाख रुपये दिए हुए हैं वो आज तक वापिस नहीं लौटाए. रामनिवास ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग चाहते हैं कि वह घर जंवाई बन जाए. अपना घर व खेत बेचकर ससुराल में रहने के लिए आ जाए. इस बात को लेकर पत्नी आए दिन झगड़ा और मारपीट भी करती है.
पत्नी ने अपने पिता को की शिकायत
उसके बाद उसकी पत्नी ने रुपये देने से मना करने की बात अपने पिता सहीराम को बताई. इस पर रामनिवास का ससुर सहीराम और उसके दो साढू बाबूलाल तथा चैनाराम उसके घर दीवार फांदकर आ गए. उनके हाथों में लाठियां थी. वे घर का दरवाजा पीटने लगे. रामनिवास के अनुसार जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन लोगों ने उसे तोड़ दिया. बाद में उसके साथ जमकर मारपीट की.
हाथ-पैर बांधकर कार की डिक्की में डाला
रामनिवास जब जान बचाकर कमरे से बाहर भागा तो रिश्ते का भाई राजकुमार जाट बीचबचाव करने के लिए आया. लेकिन रामनिवास के ससुराल वालों ने उसे धमकाकर भगा दिया. उसके बाद उन लोगों ने रामनिवास को हाथ-पैर बांधकर उसे कार की डिक्की में डाल दिया. डिक्की में डालकर फिर मारपीट की. बाद में उसे रतनगढ़ पुलिस थाना ले गए. वहां बताया कि उसने अपनी पत्नी अमिता के साथ मारपीट की है. इसलिए उसे पकड़कर थाने लाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 15:32 IST