फरेंदा ब्लाक के गांव बड़हरा कंहई का गरीब पात्र पीएम आवास का करता रहा इंतजार;जिम्मेदार पीएम आवास अमीरो को सौप रहे -गरीब पीड़ित पंहुचा उपजिलाधिकारी फरेंदा के दरबार
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज
अपात्रों का बांट दिया आवास, पात्र कर रहे इंतजार पीड़ित ने एसडीएम फरेंदा को शिकायत पत्र देकर सचिव व प्रधान पर आवास काटने का लगाया आरोप।पात्र को अपात्र दिखाकर सूची से किया गया नाम गायब, अपात्र प्रधान व सचिव की मेहरबानी से काट रहे हैं मलाई